~♥"-DiL DhOONdhTa HAi-"~♥
...छू लो सितारे आसमान के कितने भी लेकिन , देखो कहीं पैर जमीं से उठने न पाएं...~♥ kalp ♥~
...ज़िन्दगी ने जो पल दिए ...उन्हें बहुत संभाल के रखे हैं मैंने...
जो बात , जब भी निकलती है ♥ दिल से , यहाँ बयां कर देता हूँ...
उजली चाँदनी रात में , चाँद खो गया है कहीं , वो समाये हैं मुझमें कुछ ऐसे , कि मैं खो गया हूँ कहीं , हर सुबह उनकी भीगी ज़ुल्फें , जगाती हैं मुझे , और मैं हूँ कि , उनकी पलकों तले खो गया हूँ कहीं !! ~ कल्प ~