~♥"-DiL DhOONdhTa HAi-"~♥
...छू लो सितारे आसमान के कितने भी लेकिन , देखो कहीं पैर जमीं से उठने न पाएं...~♥ kalp ♥~
...ज़िन्दगी ने जो पल दिए ...उन्हें बहुत संभाल के रखे हैं मैंने...
जो बात , जब भी निकलती है ♥ दिल से , यहाँ बयां कर देता हूँ...
मैं उसे चाहता हूँ जो मेरा नहीं है...
उसे माँगता हूँ जो मुझे मिल नहीं सकता...
ज़िन्दगी के उन हसीन ख़्वाबों की ताबीर चाहता हूँ...
जिसे वक़्त ने कभी अपने लम्हों में लिखा ही नहीं...!! ~♥ कल्प ♥~
Very Nice post
ReplyDeleteकभी ऐसा भी हो जाता है..
ReplyDeleteजिसे चाहो मिल नही पाता
बहूत सही बात कहती अच्ची रचना...