जाने कितने जन्मों की प्यास बुझती है ,
एक तेरी नज़र का जाम पी के ,
सारे फासले मिट जाते हैं , दूरियां ख़त्म हो जाती हैं ,
एक तेरी बाहों के घेरे में ,
यूँ ज़िन्दगी की राहों में मुश्किलें तो हैं बहुत ,
पर कट जाता है हर सफ़र हँसते - हँसते , हमकदम साथ तेरे !!
~♥ कल्प ♥~
सुंदर प्रस्तुती...
ReplyDeleteवाह जी ...बेहद खूबसूरत एहसास
ReplyDelete