हर शख्स दीवाना है तुझे देखने के बाद
दावा मेरा सही है तुझे देखने के बाद,
आये हैं तेरे शहर में तो लौट के न जाएँगे
ये फैसला किया है तुझे देखने के बाद,
सजदा तुझे करूँगा तो काफ़िर कहेंगे लोग
ये कौन सोचता है तुझे देखने के बाद,
कहते हैं तुझे लोग मसीहा, मगर यहाँ
एक शख्स मर गया है तुझे देखने के बाद,
सजदा तुझे करूँ के नक्श-ए-क़दम चूमती राहों
घर काबा बन गया है तुझे देखने के बाद,
रहता हूँ खोया खोया अब हर वक़्त
ये हाल हो गया है तुझे देखने के बाद !!
~♥ kalp ♥~
दावा मेरा सही है तुझे देखने के बाद,
आये हैं तेरे शहर में तो लौट के न जाएँगे
ये फैसला किया है तुझे देखने के बाद,
सजदा तुझे करूँगा तो काफ़िर कहेंगे लोग
ये कौन सोचता है तुझे देखने के बाद,
कहते हैं तुझे लोग मसीहा, मगर यहाँ
एक शख्स मर गया है तुझे देखने के बाद,
सजदा तुझे करूँ के नक्श-ए-क़दम चूमती राहों
घर काबा बन गया है तुझे देखने के बाद,
रहता हूँ खोया खोया अब हर वक़्त
ये हाल हो गया है तुझे देखने के बाद !!
~♥ kalp ♥~
No comments:
Post a Comment