Me On Facebook

Sunday, December 4, 2011

नफ़रत का गुमान होता है

वो जाते जाते कह गया हम सिर्फ तुम्हारे ख्वाबों मैं आएंगे

कोई कह दे उनसे वो वादा तो करे हम ज़िन्दगी भर के लिए सो जाएंगे...!
 
मेरे दिल की उम्मीदो का होंसला तो देखो

मुझे इंतजार उस का है जिसे मेरा एहसास तक नहीं ...!
 
बे- रूखी  हि सही मगर सोते हुए कुछ तो कह दिया करो

चुपके से सो जाते हो नफ़रत का गुमान होता है...!
 
 
 

No comments:

Post a Comment