Me On Facebook

Tuesday, December 13, 2011

प्यार होता है ♥ kalp ♥


ख़ामोशियाँ जब बात करती हैं ~~ प्यार होता है ,
तनहाइयाँ जब हँसाती हैं ~~ प्यार होता है ,
कोई नहीं है , फिर भी हर आहट पे यूँ लगता है वो आये ,
नज़रें हर पल दीदार को तरसती हैं ~~ यही तो प्यार होता है !
~♥ कल्प ♥~
बिन मौसम बादल बरश जाते हैं ~~ प्यार होता है ,
यादों में उनकी खोये रहते हैं ~~ प्यार होता है ,
अब तो आईना भी पूछता है, कि कौन है ये " कल्प ",
घर का अपने अक्सर रास्ता भूल जाते हैं ~~ यही तो प्यार होता है !!
~♥ कल्प ♥~

1 comment:

  1. pyar ka bahut sundar ahsas hota hai apki is rachana se bahut sundar pyarbhari prastuti hai..

    ReplyDelete