Me On Facebook

Friday, December 9, 2011

ये प्यारा सा जो रिश्ता है

ये प्यारा सा जो रिश्ता है ,
कुछ मेरा है , कुछ तेरा है ,

कहीं लिखा नहीं , कहीं पढ़ा नहीं ,
कहीं देखा नहीं , कहीं सुना नहीं ,


फिर भी जाना पहचाना है ,
कुछ मेरा है , कुछ तेरा है ,

कुछ मासूम सा , कुछ अलबेला ,
कुछ अपना , कुछ बेगाना ,

कुछ चंचल सा , कुछ शर्मीला ,
कुछ शोख़ सा , कुछ संजीदा ,

कुछ उलझा हुवा , कुछ सुलझा हुवा ,
कुछ मस्ती भरा , कुछ खफ़ा खफ़ा ,

कुछ मेरा है , कुछ तेरा है ,
ये प्यारा सा जो रिश्ता है ....!! ♥ !!

1 comment: