Me On Facebook

Saturday, November 19, 2011

दिल जब भी तनहा होता है ~♥ kalp ♥~


दिल जब भी तनहा होता है,
तेरी याद आती है,

दिल जब भी उदास होता है,
तेरी याद आती है,

मैं यहाँ रहूँ या कहीं भी जाऊं, 
हर पल हर घडी तू मेरे साथ रहती है,

हर आती जाती सांस में तेरी याद आती है...♥कल्प♥

1 comment:

  1. i like all ur wordings.........of ur ~♥"-DiL DhOONdhTa HAi-"~♥

    ReplyDelete