~♥"-DiL DhOONdhTa HAi-"~♥
...छू लो सितारे आसमान के कितने भी लेकिन , देखो कहीं पैर जमीं से उठने न पाएं...~♥ kalp ♥~
...ज़िन्दगी ने जो पल दिए ...उन्हें बहुत संभाल के रखे हैं मैंने...
जो बात , जब भी निकलती है ♥ दिल से , यहाँ बयां कर देता हूँ...
न तमन्नाओ की बारिश हुई,
और न हसरतों का तूफ़ान उठा,
बस ख्वाइशों की मौत हुई,
और सपनो का काफिला लुटा,
जहाँ चाहत की बात हुई, वहीँ मायूसी का आसरा जुटा,
और जहाँ अरमानो की बरात सजी,
वहीँ चुपके से मेरा दिल टूटा ...
No comments:
Post a Comment